कासगंज: झोलाछाप के इलाज से गई अधेड़ की जान, परिजनों का हंगामा

सिर दर्द होने पर परिजन दिखाने लाए थे दरियावगंज क्लीनिक

कासगंज: झोलाछाप के इलाज से गई अधेड़ की जान, परिजनों का हंगामा

कासगंज, अमृत विचार। प्रदेश की योगी सरकार झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ बेहद गंभीर है। सरकार ने डीएम और सीएमओ को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाकर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जिले में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है। दरियावगंज स्थित एक झोलाछाप के इलाज से सिर दर्द से परेशान ग्रामीण की जान चली गई। उसकी इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पटियाली थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी 45 वर्षीय बच्चन सिंह पुत्र कल्याण सिंह को शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे सिर में दर्द शुरू हो गया। परिजन दरियावगंज स्थित विजेंद्र के क्लीनिक पर दवा दिलाने ले गए थे। झोलाछाप ने बच्चन सिंह का इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत अत्यधिक खराब हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग गया। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे झोलाछाप पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक के पास न तो कोई डिग्री है और न ही कोई डिप्लोमा। वह अवैध तरीके से अपंजीकृत क्लीनिक चला रहा था और गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चन सिंह की मौत हुई। इंस्पेक्टर, दरियावगंज गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि पटियाली स्थित बृजेंद्र क्लीनिक पर बच्चन सिंह की मौत हो गई। डॉक्टर मौके से फरार है। परिजनों द्वारा तहरीर दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने दिए हैं जेल भेजने के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झोलाछाप चिकित्सकों को सीधे जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जिले में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है। जगह-जगह क्लीनिक खोलकर भोली-भाली जनता के साथ छलावा ही नहीं कर रहे, बल्कि उनकी जानें भी ले रहे हैं।

जानिए क्या बोले सीएमओ
सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि लगातार झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कई झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिकों को सीज कर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरियावगंज में एक क्लीनिक पर ग्रामीण की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।