पीलीभीत: एक्सपायर सीमेंट बेचने के मामले में गोदाम तो सील, लेकिन पांच दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं 

पांच दिन पहले गोदाम सील किया गया था, दो दिन पहले टीम ने जांच की थी

पीलीभीत: एक्सपायर सीमेंट बेचने के मामले में गोदाम तो सील, लेकिन पांच दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं 

पीलीभीत, अमृत विचार। ब्रांडेड के नाम पर एक्सपायर सीमेंट की बिक्री करने वाले पर गोदाम सील होने के पांच दिन बाद भी अभी शिकंजा नहीं कसा जा सका है। सीमेंट कंपनी की ओर से एक टीम ने आकर दो दिन पहले गोदाम पर पहुंचकर जांच की थी। इसके बाद से एफआईआर को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। एफआईआर दर्ज किए जाने का शोर भी मचा रहा, लेकिन पुलिस की मानें तो अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उधर, आरोपी के स्तर से यह पता नहीं चल पाया है कि किन स्थानों पर सप्लाई की गई और कहीं और तो इस तरह का एक्सपायर सीमेंट नहीं है।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां का है। शिकायत के आधार पर एसडीएम सदर महिपाल सिंह ने 15 अक्टूबर को बिलगवां रोड पर स्थित मैसर्स श्रीगिरिराज इंडस्ट्रीज में छापा मारा था, जिसमें घटिया सीमेंट ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचने का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस और बाट माप विभाग की टीम भी साथ थी। अधिकारियों के मुताबिक गोदाम खुलवा कर जांच की गई, तो मौके पर घटिया सीमेंट ब्रांडेड कंपनी के पैकेट में भरा हुआ पाया गया। करीब 1200 कट्टे गोदाम में रखे हुए थे। ब्रांडेड कंपनी के नए खाली बोरे भी बरामद हुए थे। आरोपी एक्सपायर सीमेंट को लेबर से पिसवाकर ठीक कराकर नए बोरे में रखकर बिक्री करता था। गोदाम को सील कर दिया गया। इसके बाद से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जा रही है। दो दिन पहले सीमेंट कंपनी की ओर से भी टीम आ गई थी। इसके बाद से रिपोर्ट दर्ज किए जाने को लेकर शोर मचा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई को गति नहीं मिल सकी है। यह भी नहीं पता किया जा सका है कि आखिर इस सीमेंट की सप्लाई कहां की जा रही थी। एक दिन पूर्व एफआईआर होने का शोर अचानक तेज हो गया, जिससे खलबली मची रही। हालांकि पुलिस के स्तर से मामले में स्थिति स्पष्ट की गई। कोतवाल नरेश त्यागी का कहना है कि इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

 

ताजा समाचार