हरिद्वार में लापता संत महंत गोविंददास की हत्या का मामला: चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, अमृत विचार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित आश्रम के लापता संत महंत गोविंददास की गुमशुदगी से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महंत की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को गंगा में फेंक दिया, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को रुद्रानंद ने शिकायत दी थी कि महंत गोविंददास, जो धर्म प्रचार के लिए 15 जून को राजस्थान गए थे, वापस नहीं लौटे। इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में पता चला कि जून 2024 से आश्रम में एक नया बाबा, राम गोपाल नाथ, आ गया था। पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर सख्ती से पूछताछ की, जिससे महंत की हत्या का मामला सामने आया।
महंत गोविंददास के शिष्य अशोक कुमार ने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिलकर 1 जून को हत्या की योजना बनाई। आरोपियों ने महंत को नशे का इंजेक्शन लगाकर मूर्छित किया और फिर गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक कट्टे में रखकर किराए की स्कूटी से बैरागी कैंप क्षेत्र में गंगा में फेंक दिया गया।
आरोपियों ने फर्जी बाबा राम गोपाल नाथ को पैसों का लालच देकर आश्रम की निगरानी के लिए बुलाया। हत्या के बाद उन्होंने महंत की संपत्ति बेचने की योजना बनाई, जिसके लिए उन्होंने एक प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क किया और करीब 10 करोड़ रुपये में संपत्ति की डील की।
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 5,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने शव की तलाश भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर ने खुद का अपहरण दिखाकर पुलिस को किया गुमराह...पकड़ा गया तो बोला...