रामपुर : जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो युवक पुलिस हिरासत में  

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में लेकर स्वार कोतवाली भिजवाया

रामपुर : जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो युवक पुलिस हिरासत में  

मसवासी/रामपुर/अमृत विचार। जमीन के  बंटवारे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में लेकर स्वार कोतवाली भिजवाया है। मामला चौकी क्षेत्र के गांव रहमतगंज का है।

गांव निवासी भुवनेश पुत्र शेर सिंह और दिनेश कुमार पुत्र तेज सिंह का जमीने  के बंटवारे को लेकर सुबह दो पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हो गई।  मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे रहमतगंज गांव निवासी भुवनेश पुत्र शेर सिंह और दिनेश कुमार पुत्र तेज सिंह का संबंधित धाराओं में चालान कर कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं : सपा नेता सहित दो लोगों ने कोर्ट में दी गवाही : आजम और अब्दुल्ला वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए पेश