बहराइच हिंसा के आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर? मुख्य आरोपी समेत 23 के मकानों पर नोटिस चस्पा

बहराइच हिंसा के आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर? मुख्य आरोपी समेत 23 के मकानों पर नोटिस चस्पा

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के महराजगंज में रविवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए शुक्रवार को पीडब्लूडी की ओर से 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है।

Untitled

जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार को हुए दंगा हो गया था। जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दंगा के बाद अब बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए शुक्रवार को पीडब्लूडी विभाग की ओर से 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इनमें अब्दुल हमीद समेत अन्य शामिल हैं। 

नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है। जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्यवाई की सकती है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर