महिला टीमों के बीच श्रेष्ठता का मुकाबला आज से, सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी

महिला टीमों के बीच श्रेष्ठता का मुकाबला आज से, सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी

लखनऊ, अमृत विचार: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए सात टीमों के बीच जंग आज से शुरू होगी। गुरुवार को सिक्किम और त्रिपुरा के बीच मुकाबला दिन में मुख्य स्टेडियम में खेला जायेगा। उसी समय बी ग्राउंड में केरल और हिमाचल प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद मुख्य स्टेडियम में हरियाणा और रेलवे के बीच फ्लड लाइट में मैच खेला जाएगा।

इकाना स्टेडियम के मीडिया प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि टी-20 प्रारूप वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी टीमों ने पिछले दो दिन अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। आज सुबह केरल की टीम ने ग्राउंड बी में पहुंचकर अभ्यास किया। करीब दो घंटे की प्रैक्टिस के बाद हिमाचल की महिला टीम ने दोपहर 1 से 3 बजे तक पसीना बहाया। शाम को हरियाणा और रेलवे खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस की इकाना स्टेडियम में 7 दिन में कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे।

आज होने वाले मुकाबले
- सिक्किम बनाम त्रिपुरा, सुबह 11 बजे
- केरल बनाम हिमाचल प्रदेश, सुबह 11 बजे
- हरियाणा बनाम रेलवे, मेन मैदान, शाम 4.30 बजे

यह भी पढ़ेः बगैर वेतन के कैसे मनेगी दिवाली, जल्द वेतन का भुगतान करने की मांग