बरेली: 30 गांवों को ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से मिलेगी निजात

नदौसी सब स्टेशन पर पांच एमबीए का एक और ट्रांसफार्मर रखा जा रहा

बरेली: 30 गांवों को ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से मिलेगी निजात

बरेली, अमृत विचार। ओवरलोडिंग की वजह से नदौसी सब स्टेशन से जुड़े 30 से अधिक गांवों के लोगों को अब बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग ने सब स्टेशन पर एक और पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अफसरों का दावा है कि इससे आपूर्ति बेहतर होगी।

नदौसी सब स्टेशन पर लंबे समय से एक पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे गांवों को सप्लाई दी जाती है। ओवरलोडिंग की वजह से दो महीने में दो बार ट्रांसफार्मर फुंक चुका है। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सब स्टेशन पर एक और पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने से ओवरलोडिंग की समस्या दूर हो जाएगी और आपूर्ति में भी सुधार होगा।

नदौसी और सरायतल्फी को मिली मोबाइल ट्राली
नदौसी और सरायतल्फी सब स्टेशन को एक-एक मोबाइल ट्राली दी गई है। जिससे अचानक से ट्रांसफार्मर में खराबी होने पर मोबाइल ट्राली लगाकर आपूर्ति को बहाल कराया जा सके।