Bahraich violence : रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खंडन, पुलिस बोली न तलवार मारी गई, न नाखून उखाड़े गए...

बहराइच पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रही हैं कई तरह की अफवाहें

Bahraich violence : रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का खंडन, पुलिस बोली न तलवार मारी गई, न नाखून उखाड़े गए...

अमृत विचार, बहराइच/लखनऊ : बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हैं। यह सभी सूचनाएं मजह अफवाह हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। गोली मारने से पूर्व न तो उसे करंट का झटका दिया गया और न ही प्लास से नाखून उखाड़े गए। 

दरअसल, बहराइच हिंसा के बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को स्थिर रखने के लिए पुलिस ने रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खंडन किया है। इस दौरान बहराइच पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहाकि साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह की भ्रामकता फैलाई जा रही है।

साफतौर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। उसके साथ किसी भी तरह की बर्बरता नहीं हुई। माहौल बिगाड़ने के लिए भ्रामकता फैलाई गई, जिसमें यह बताया गया कि गोली मारने से पूर्व रामगोपाल मिश्र को करंट के झटके दिए गए। फिर तलवार से वार करने के बाद प्लास से नाखून उखाड़े गए। यह सभी बातें निराधार है, इनमें सच्चाई नहीं है। अतः सभी से अनुरोध है कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए अफवाहों पर ध्यान न दें व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित न करें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: बगैर वेतन के कैसे मनेगी दिवाली, जल्द वेतन का भुगतान करने की मांग

ताजा समाचार

Deoria News | Bahraich हिंसा के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन में चाकू से हमला, 2 युवक घायल
Bahraich Violence News Live | बहराइच में दहशत के बीच दुकानें बंद, भरोसा बहाली में जुटी Police |
भारत की शरण में रह रहीं शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेशी कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास, विधायक निधि से 5.53 लाख रुपये स्वीकृत
दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बोनस और मंहगाई भत्ता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कही यह बात
Bahraich violence : राम गोपाल के घर और रास्ते पर पुलिस का पहरा : गांव जाने वाले मार्गों पर वैरिकेडिंग