प्रयागराज : राम राज्याभिषेक में प्रयागराज पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग की गीतों में सराबोर हुए श्रोता

प्रयागराज : राम राज्याभिषेक में प्रयागराज पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर, भगवा रंग की गीतों में सराबोर हुए श्रोता

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार: तमाम विवादों और अपनी गीतों की प्रस्तुति को लेकर चर्चा में रहीं सुप्रसिद्ध मुस्लिम भजन गायिका शहनाज अख्तर मंगलवार की रात प्रयागराज के नैनी में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल की ओर से आयोजित  भगवान श्रीरामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कई प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

नैनी में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट स्वदेशी कॉटन मिल की ओर से आयोजित भगवान श्रीरामचंद्र के राज्याभिषेक कार्यक्रम में पहुंची सुप्रसिद्ध मुस्लिम गायिका शहनाज अख्तर का मंच पर समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल व उनकी पत्नी आकांक्षा ने जोरदार स्वागत किया।  कड़ी सुरक्षा में पहुंची भजन गायिका के आने से पहले कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे। कार्यक्रम के शुरुआत में छन-छन छनन बाजे मैया पांव पैजनिया गीत और भगवा रंग में भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ से भरे पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति का सिलसिलाशुरू हुआ। जहां शहनाज अख्तर ने तेरी जय हो गणेश, अंबा माई उतरी हैं बाग में, शंकर चौरा रे महामाई कर रही, मैया जी झूम-झूम के आदि भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में देर रात तक लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम में सह गायक एवं मंच संचालक  प्रयागराज के पंडित आनंद शर्मा भी रहे। इस मौके पर संरक्षक सुधीर शर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, समर बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, सुनील पांडेय, हरि कृष्ण तिवारी, मनोज सिंह, पवन यादव, दीपू जायसवाल, बुलबुल राव, अजय मिश्रा पीलू, सुधीर चड्ढा, अनूप पासी, अजीत जायसवाल, रणविजय सिंह डब्बू, सुशील शुक्ला, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष योगेश सिंह, शिव तिवारी, समर सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Bahraich violence : प्लास से नाखून खींचे फिर लगाया कंरट गोली मारने से पूर्व राम गोपाल से की बर्बरता...पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज