Gang rape का आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ : आज दर्ज कराया जाएगा मजिस्ट्रियल बयान

दूसरे की तलाश में पुलिस दे रही दबिश,

Gang rape का आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ : आज दर्ज कराया जाएगा मजिस्ट्रियल बयान

लखनऊ, अमृत विचार : चिनहट इलाके में किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस मंगलवार को मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कराया जाना था, लेकिन हालत ठीक न होने के कारण बुधवार को कराया जाएगा। किशोरी के बयान के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी की हालत में सुधार हो रहा है।

चिनहट के लौलाई गांव में सोमवार तड़के नित्यक्रिया के लिए निकली किशोरी (14) को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। किशोरी को मृत समझ कर वारदात में शामिल लोग उसे छोड़कर फरार हो गए थे। किशोरी के कपड़ों काफी खून भी लगा था। इस मामले में पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं बहन का आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बहन ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

डीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक पीड़ित किशोरी के मजिस्ट्रियल बयान अभी दर्ज नहीं हो सके हैं। बुधवार को बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज में एक लड़के के साथ जाती दिखी थी। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। उधर, झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. निवेदिता ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। मेडिकल करवाया जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद बुधवार तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।

 

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज