Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने बनाया यह बड़ा प्लान

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने बनाया यह बड़ा प्लान

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट जारी करने के लिए क्षमता को विकसित कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), उत्तर रेलवे( एनआर) और पूर्वोत्तर रेलवे(एनईआर) तीनों रेलवे मिलकर लगभग 900 विशेष गाड़ियों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज से वापस उनके गंतव्य को भेजेंगे। 

देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंचेंगे इसके लिए अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर और भी गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज परिक्षेत्र में भीड़ नियंत्रण को काबू करने के लिए सभी नौ स्टेशनों की क्षमता बढ़ाया गया है और यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की गई है।

उन्होंने बताया कि नए प्लेटफार्म, नए फुट ओवरब्रिज, यात्री आश्रय, सीसीटीवी की संख्या में तीन से चार गुना वृद्धि और दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे की लगभग 933 करोड़ रूपए की महाकुंभ से संबंधित परियोजनाएं चल रही है। ओवरब्रिज समेत सभी काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।  

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शव लेकर तहसील के लिए रवाना हुई हजारों की भीड़, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

ताजा समाचार

काशीपुर: ट्रांसपोर्टरों ने माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों की दबंगई को लेकर जताया विरोध
फतेहपुर में महिला साइबर ठग से मिलने आया सरगना साथी सहित गिरफ्तार: भागने के दौरान कई लोगों को स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर किया घायल
प्रयागराज: अभ्यर्थियों ने कहा- हमें ऐसा राम राज्य नहीं चाहिए, पढ़ते-पढ़ते पक गई दाढ़ी, नहीं मिली नौकरी
लखीमपुर खीरी: चीनी मिल संघ की निवर्तमान उपाध्यक्ष साधना पाण्डेय निर्विरोध संचालक घोषित
अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होगा उपचुनाव
अयोध्या: दशरथ समाधि स्थल मूड़ाडीहा पर हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन