रुद्रपुर: फरसा मारकर युवती को घायल करने का आरोपी दबोचा

रुद्रपुर: फरसा मारकर युवती को घायल करने का आरोपी दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में युवती के सिर पर फरसा मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। उसे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि 13 अक्टूबर को सीमा निवासी आजाद नगर ने तहरीर देते हुए बताया था कि 12 अक्टूबर की रात्रि आठ बजे उसका परिचित रामनिवास घर पर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जब गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने नजदीक खड़ी उसकी छोटी बहन झुमरी के सिर पर फरसा मारकर लहूलुहान कर दिया और चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपी फरार हो गया।

आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर शाम को ही थाना इलाके से गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: फर्जी आधार कार्ड बनाने पर हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'