बरेली : अदब के साथ जुलूस में शामिल हों अंजुमन, हुड़दंग बर्दाश्त नहीं

दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन बोले अदब के साथ आठ अंजुमन ही काफी

बरेली : अदब के साथ जुलूस में शामिल हों अंजुमन, हुड़दंग बर्दाश्त नहीं

बरेली, अमृत विचार। गौस पाक की याद में मंगलवार को सैलानी के रजा चौक से जुलूस-ए-गौसिया निकाला जाएगा। जुलूस बिना डीजे और हुड़दंग से निकाला जाएगा ताकि बीमारों और राहगीरों को कोई दिक्कत न हो।

जुलूस के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की कयादत में निकलने वाले जुलूस की तैयारियों के संबंध में रविवार को दरगाह आला हजरत पर बैठक हुई। इसमें सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कहा कि इस साल जुलूस अपने तय समय से पहले दोपहर 2 बजे शुरू कर दिया जाएगा। किसी भी अंजुमन को जुलूस में डीजे लाने और डीजे के नाम पर हुड़दंग करने की इजाजत नहीं होगी। जुलूस में हमें 80 अंजुमनों और हजारों की भीड़ की जरूरत नहीं बल्कि अदब के दायरे में आठ अंजुमने और चंद लोग हों वही काफी है।

उन्होंने कहा कि डीजे के शोर से बीमारों और राहगीरों को दिक्कत होती है। डीजे का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं। जुलूस का मकसद खुद को खुश करना नहीं बल्कि जिस अजीम हस्ती की याद में निकाल रहे हैं उनको राजी करना है। अंजुमन गौस-ओ-रजा (टीटीएस) के सदर हाजी शारिक नूरी और सचिव अजमल नूरी कहा कि जो अंजुमन डीजे के साथ शामिल होगी उसकी जिम्मेदारी उसकी खुद की होगी। बिना डीजे वाली अंजुमनें सैलानी रजा चौक पर 2 बजे से पहले पहुंच जाएं। मुस्तफा नूरी, परवेज नूरी, शाहिद खान नूरी ने नगर निगम से जुलूस के रास्तों को ठीक कराकर साफ-सफाई के अलावा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट सही कराने की मांग की। टीटीएस के जिला अध्यक्ष मंजूर रजा खान, महानगर अध्यक्ष नफीस खान, इशरत नूरी, मोहसिन रजा मुस्तफा नूरी, एडवोकेट काशिफ रजा आदि ने भी विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से अफजालउद्दीन, औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, वामिक रजा, तनवीर तहसीनी, जमाल खान, गौहर खान,आसिफ रजा, आलेनबी, काशिफ सुब्हानी, साजिद नूरी, मुजाहिद बेग, सय्यद माजिद, युनुस गद्दी, सबलू अल्वी,आरिफ नूरी मौजूद रहे।

ताजा समाचार

झारखंड विधानसभा चुनावः पहली बार वोट डालेंगे 11.84 लाख मतदाता, 1.13 लाख मतदाता 85 साल से अधिक
Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन तीन कांग्रेस नेताओं ने खरीदे पर्चे, 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं दरक्शा खान भी शामिल 
Jharkhand Assembly Elections 2024: आजसू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा 
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन
उन्नाव में साइबर ठगों के हौसले बुलंद: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगे 8-8 लाख
PAK vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रन से हराया, स्पिनर नोमान अली-साजिद खान ने लिए सभी 20 विकेट