रुद्रपुर: बाइकों की भिड़ंत में शिक्षामित्र-डिलीवरी ब्वॉय की मौत
रुद्रपुर, अमृत विचार। शनिवार की सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में शिक्षा मित्र एवं डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नई राईपुरी थाना पटवाई रामपुर यू पी निवासी 40 वर्षीय परमेश्वरी नजदीक के ही सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र के तौर पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी बाइक संख्या यूपी 22 जे 3960 पर अपने साथी चंद्रपाल के साथ रंपुरा बस्ती आया था और शुक्रवार की सुबह किसी काम से किच्छा हाईवे की ओर निकले थे कि लालपुर चौकी के समीप सामने से आ रही बाइक संख्या यूपी 25 ई बी 8570 से भिड़ंत हो गई।
जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय शिक्षामित्र परमेश्वरी लाल और डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करने वाले युवक 20 वर्षीय आकाश गंगवार निवासी मोहम्मद गंज हरदोई बरेली को मृत घोषित कर दिया,जबकि चंद्रपाल की हालत नाजुक हालत बनी हुई है। जिसका उपचार शुरू हो चुका है। वहीं सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही मृतकों के स्वजनों रुद्रपुर पहुंचे। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ढोलक बजाने का शौकीन था परमेश्वरी
रामपुर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र परमेश्वरी लाल एक मृदुभाषी शिक्षक होने के साथ साथ ढोलक बजाने का भी शौक रखते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को वह अपने साथी चंद्रपाल के साथ रंपुरा बस्ती स्थित एक जागरण कार्यक्रम में आए थे और जागरण में उन्होंने ढोलक बजाकर लोगों का दिल भी जीत लिया था,लेकिन हादसे का शिकार हो जाएं गे। ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।
परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था आकाश
सड़क हादसे में मारे गए डिलीवरी ब्वॉय आकाश गंगवार के पिता की सात साल पहले मौत हो गई थी। तीन बहनों में सब से छोटा होने के नाते इंटरमीडिएट उतीर्ण के बाद परिवार की जिम्मेदारी आ गई। तो बड़े भाई को आर्थिक रूप से उभारने के लिए आकाश ने बरेली में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य शुरू कर दिया था और शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित ठाकुर नगर अपने जीजा संतोष गंगवार के घर आया था और काल का ग्रास बन गया।
सड़क हादसे के कारण की होगी जांच
किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसा किस स्थान पर हुआ था। इसी मामले की जांच की जाएगी,क्योंकि बाइक की भिड़ंत कैसे हुई। अभी तक इसके कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले है। बावजूद इसके मामले की जांच करवाने के बाद उक्त मार्ग को एक्सीडेंटल जोन घोषित किया जाएगा और हादसे की रोकथाम के प्रयास भी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: पत्नी से हुई बहस,पत्नी ने कर डाला पति को लहूलुहान