कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, 23 अक्टूबर तक मांगे आवेदन

कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान, 23 अक्टूबर तक मांगे आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार कृषि यंत्रीकरण की सभी योजनाओं के तहत अनुदान प्राप्त करने का अवसर किसानों को दे रही है। किसानों को इसके आवेदन के लिए 23 अक्तूबर तक का अवसर का दिया गया है।

इसके तहत कृषि यंत्र-कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्मॉल गोदाम पर अनुदान पाने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर आवेदन करना होगा।

आवेदक अपने या परिवार के मोबाइल नंबर से ही आवेदन कर सकेंगे। कृषि बिल, बुकिंग की तिथि से 10 दिन के भीतर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। प्रक्रिया के अंतर्गत पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। निर्धारित अवधि में बिल अपलोड न होने पर बुकिंग निरस्त हो जाएगी। इस कवायद में 10 हजार से एक लाख तक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए बुकिंग के लिए धनराशि 2500 रुपये होगी, जबकि एक लाख से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए यह राशि 5000 रुपये होगी।

यह भी पढ़ेः मुख्यमंत्री की पूरी हुई डेडलाइन, 34 प्रतिशत सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भर पाया नगर निगम