बरेली:जालिम शौहर...बेटी पैदा हुई तो बीवी को दे दिया तीन तलाक
ननदोई पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप
बरेली,अमृत विचार। बेटी को जन्म देने के बाद महिला से पति और ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और बुलेट की मांग की और न देने पर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि ननदोई ने अश्लील हरकत भी की। थाना बारादरी पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
किला क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुताबिक उसका 3 फरवरी 2023 को थाना बारादरी क्षेत्र निवासी एक युवक से हुआ था। निकाह में पिता ने दहेज में नकदी और बाइक दी थी लेकिन ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे थे। एक निजी अस्पताल में उन्होंने 9 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि इलाज के दौरान पति और ससुराल वाले उसे छोड़कर चले गए। अस्पताल से छुट्टी के बाद जब वह घर पहुंची तो पति और ससुराल वालों ने बेटी होने का ताना दिया और दो लाख रुपये और बुलेट की मांग की। 7 अक्टूबर को उसकी दोनों ननद घर पर अपने पति के साथ आईं। एक ननद के पति ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। उन्होंने सास और पति को बताया तो पति, सास, दोनों ननद, जेठ ने उनके और बेटी के साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।