बरेली:चौपला पुल के नीचे थार में बैठकर हुड़दंग करना पड़ा महंगा...
नशे में धुत युवक थार में बना रहे थे वीडियो
By Monis Khan
On
बरेली, अमृत विचार। आगे-पीछे कई बाइकों के साथ चौपुला पुल के नीचे खुली थार में वीडियो बना रहे चार लड़कों को एसपी सिटी मानुष पारीक ने गिरफ्तार कर लिया। चारों शराब के नशे में धुत थे।
मंगलवार देर रात एसपी सिटी फोर्स के साथ शहर में निकले तो चौपुला पुल के पास एक थार में बैठे चार लोगों को वीडियो बनाते पाया। थार के आगे-पीछे बाइकों पर बैठे युवक नारे भी लगा रहे थे। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन चारों को पकड़ लिया गया। कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा उन्हें थाने ले आए जहां थार को सीज कर युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ये युवक देर रात चौपुला पुल के नीचे नशे में उत्पात मचा रहे थे।