प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 

कई विधायक व मंत्री समेत अन्य पार्टी के नेताओ का लगा रहा जमावड़ा

प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 
दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

प्रयागराज, अमृत विचार। मेजा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकीं नीलम करवरिया की तेरहवीं संस्कार में मंगलवार को शामिल होने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी समेत कई विधायक व मंत्री कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश और पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को गले लगा कर उन्हें सांत्वना भी दी। इस दौरान उदयभान फफक कर रो पड़े। उदयभान के साथ भाई पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और भाई एमएलसी सूरज करवरिया भी मौजूद रहे। 

भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुकी दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ से दोपहर सवा एक बजे प्रयागराज पहुंचे। पहले उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। वहां से करीब पौने तीन बजे दोपहर वह पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के कल्याणी देवी आवास पहुंचे। वहां से वह कार्यक्रम स्थल चौधरी गार्डन पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के पूर्व  प्रदेश अध्यक्ष व देवरिया के पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे। 

WhatsApp Image 2024-10-08 at 16.41.21_6db9da42

दिवंगत नीलम करवरिया को मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को देख उदय भान फफक कर रो पड़े। उस वक्त उन्होंने उन्हे गले लगाया और सांत्वना दी। डिप्टी सीएम ने  उदयभान करवरिया के भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एमएलसी सूरजभान करवरिया से भी मुलाकात की। इस मौके पर डिप्टी सीएम करीब एक घंटे रहने के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कांग्रेस से राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूरव सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।

मालूम हो कि बारा विधानसभा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया 2017 में मेजा विधानसभा से विधायक बनी थीं। पिछले दिनों लीवर की बीमारी के कारण उनकी हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

WhatsApp Image 2024-10-08 at 16.41.22_59c4adf5
तेरहवी में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पैर छूकर शिष्टाचार भेंट करते पूर्व एमएलसी सूरजभन करवरिया

दो अक्टूबर को पहुंचे थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद 
पूर्व विधायक नीलम करवरिया के निधन के बाद उनके घर श्रद्धांजलि देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। दो अक्टूबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी घर पहुंचकर पति उदयभान करवरिया से मुलाकात की और नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें- यूपी में 'कुंभ समिट' कराएगी योगी सरकार, 18 मंडलों में होंगे विविध आयोजन 

ताजा समाचार

संभल: पुलिस ने किया खुलासा: थप्पड़ मारने से आहत मूक बधिर ने गला रेतकर की थी दोस्त की हत्या, यह सच भी आया सामने...
बम निरोधक दस्ते ने खंगाला बेलसरडीहा गांव, विस्फोट मामले में 6 पर एफआईआर 
बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा
Kanpur: सदस्यता अभियान के टॉप जनप्रतिनिधियों में सांगा पहले नंबर पर, सांसद रमेश अवस्थी व राहुल बच्चा किस स्थान पर हैं? यहां पढ़ें...
बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप
Kanpur: डिजिटल अरेस्ट करने वाले 4 अंतरजनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार, आरोपी ऐसे करते थे ठगी...