पश्चिमी सूडान में विस्थापितों के शिविर पर अर्धसैनिक बलों की गोलाबारी, 7 लोगों की मौत

पश्चिमी सूडान में विस्थापितों के शिविर पर अर्धसैनिक बलों की गोलाबारी, 7 लोगों की मौत

खार्तूम। पश्चिमी सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के एल फशर में विस्थापित व्यक्तियों के शिविर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के तोपखाने हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 59 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उत्तरी दारफुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक इब्राहिम खातिर के अनुसार, अबू शौक शिविर पर हमला दो दिनों तक चला, जिसमें रविवार को दो और सोमवार को पांच और मौतें हुईं। 

फोन पर बात करते हुए खतीर ने कहा कि रविवार की बमबारी में 20 लोग घायल हो गए, इसके बाद सोमवार को 39 लोग घायल हो गए। एक गैर-सरकारी संगठन, सूडानीज़ डॉक्टर्स नेटवर्क ने नागरिक क्षेत्रों पर गोलाबारी की निंदा करते हुए कहा कि इससे “विस्थापितों और नागरिकों की पीड़ा और बढ़ गई है, जो पहले से ही शहर पर लगाए गए घेराबंदी के तहत गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

 सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच 10 मई से अल फशर में लड़ाई चल रही है। यह शहर अबू शौक सहित विस्थापित व्यक्तियों के लिए तीन शिविरों की मेजबानी करता है और यहां लगभग 15 लाख लोगों के घर है, जिनमें से 8 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित हैं।

ये भी पढ़ें : एक ही परिवार के 13 लोगों की हुई थी हत्या, जानिये एक लड़की ने कैसे दिया इस हत्याकांड को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

 

 

ताजा समाचार

संभल: पुलिस ने किया खुलासा: थप्पड़ मारने से आहत मूक बधिर ने गला रेतकर की थी दोस्त की हत्या, यह सच भी आया सामने...
बम निरोधक दस्ते ने खंगाला बेलसरडीहा गांव, विस्फोट मामले में 6 पर एफआईआर 
बहराइच में इलाज के दौरान बालिका की मौत पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का हंगामा
Kanpur: सदस्यता अभियान के टॉप जनप्रतिनिधियों में सांगा पहले नंबर पर, सांसद रमेश अवस्थी व राहुल बच्चा किस स्थान पर हैं? यहां पढ़ें...
बदायूं: गर्भवती महिला की मौत, ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप
Kanpur: डिजिटल अरेस्ट करने वाले 4 अंतरजनपदीय साइबर ठग गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार, आरोपी ऐसे करते थे ठगी...