Indian Air Force Day: PM मोदी, राजनाथ सिंह और CM योगी ने वायु सेना दिवस पर हवाई योद्धाओं को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु सेना दिवस के मौके पर मंगलवार को हवाई योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी तथा देश की रक्षा में उनकी भूमिका की सराहना की। वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे बहादुर हवाई योद्धाओं को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारी वायु सेना को उनके साहस और पेशेवर अंदाज के लिए सराहा जाता है। हमारे राष्ट्र की रक्षा में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय है।’’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ''भारतीय वायु सेना (IAF) दिवस पर सभी साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। IAF साहस, वीरता और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने हमेशा हमारे आसमान को सुरक्षित रखा है और संकट के समय में उनकी सेवा के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। भारत को अपने वायु योद्धाओं पर गर्व है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायु सेना के 'नभ योद्धाओं' व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदाओं तक, हर चुनौती में वायु सेना ने सदैव अपनी कुशलता व दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है। वायु वीरों के शौर्य पर राष्ट्र को गर्व है। जय हिंद!
यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे