लखीमपुर खीरी: आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

लखीमपुर खीरी: आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव लाहौरीनगर निवासी एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव लाहौरी नगर सरैंया निवासी बाबूराम (50) शराब पीने की आदी था। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की सुबह उसने गांव के पूरब जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटकता हुआ देखा। शव देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। परिवार वालों ने राजापुर चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। बताया जाता है कि बाबूराम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वह शराब पीने का आदी था। इसी को लेकर वह परेशान रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है।

ताजा समाचार