मेरठ और अलीगढ़ में बवाल, सड़क पर उतरे हजारों लोग, यति नरसिंहा नंद के बयान से बढ़ा आक्रोश
लखनऊ, अमृत विचार। यति नरसिंहा नंद के बयान को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है, सोमवार को मेरठ में विशेष समुदाय के हजारों लोग सड़क पर उतर आये हैं। लोग पैगम्बर मोहम्मद साहब पर दिये गये बयान को लेकर आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी जुलूस निकाला गया है। एक दिन पहले सहारनपुर में भी बवाल हुआ था, जहां पर नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने भारी विरोध जताया है। यति नरसिंहा नंद के खिलाफ खूब नारेबाजी की है। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन चला है। संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की मांग की गई थी। हालांकि अधिकारियों के समझाने से छात्र मान गये हैं।
वहीं मेरठ में हजारों लोग मुंडाली कस्बे में सड़क पर उतर आये। कुछ लोगों के हाथों में तलवारें होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया है। पुलिस के मुताबिक भीड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है, कानून हाथ में कोई नहीं ले सकता है।
यह भी पढ़ें: बस्ती: चाची-भतीजे का शव बन्द कमरे में मिला, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी