बहराइच: लखनऊ बाईपास मार्ग पर ट्रक चालक को पीटकर नकदी ले गए बदमाश

बहराइच: लखनऊ बाईपास मार्ग पर ट्रक चालक को पीटकर नकदी ले गए बदमाश

बहराइच, अमृत विचार। जिले के रिसिया से एक ट्रक सरिया लेकर उन्नाव जा रहे चालक को लखनऊ बाईपास मार्ग पर पांच से छह की संख्या में बदमाशों ने रोका। इसके बाद चालक को नीचे उतारकर पिटाई की और नकदी लेकर फरार हो गए। 

जिले के रिसिया में लोहे की सरिया का निर्माण होता है। यहां से सरिया प्रदेश के विभिन्न जिलों को जाता है। रविवार रात को रिसिया के पारस गोल्ड फैक्ट्री से एक ट्रक सरिया लादा गया। इसके बाद कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ मंडली गांव निवासी चालक मुजीबुल हक (52) पुत्र ऐनुलहक सरिया लेकर असम रोड से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हुआ।

लखनऊ बाईपास मार्ग पर ट्रक भरी सरिया लेकर चालक पहुंचा। तभी दो बाइक से पांच से छह की संख्या में अज्ञात बदमाश आ गए। सभी ने ट्रक के सामने बाइक लगाते हुए बाइक रुकवाई। इसके बाद चालक को ट्रक से नीचे उतरवाया। फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

जिला अस्पताल में भर्ती चालक ने बताया कि एक बदमाश ने उसकी जेब से 9 से 10 हजार की नकदी निकाल ली। चालक ने वाहन पर चढ़कर उसे शहर की ओर मोड़ दिया। जिससे लूट की वारदात टल गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पाकर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे। कोतवाली देहात और राम गांव थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल

ताजा समाचार

UP News: तीखी नोकझोंक के बाद मंत्री के भाई ने सपा नेताओं और पार्टी मीडिया सेल के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
बरेली : भाई के पास बंधक हैं अस्थियां ... 2500 दो और कर लो विसर्जन
IND v BAN : वरुण चक्रवर्ती बोले- साइड स्पिन की बजाय ओवर स्पिन पर ध्यान देने से फायदा मिला
लालू प्रसाद और उनके बेटों को मिली बड़ी राहत, 'नौकरी के बदले जमीन' मामले में कोर्ट ने दी जमानत
कानपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद पहुंचा थाने: घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ नगदी पार, जानिए पूरा मामला
Israel Lebanon War : 900 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने छोड़ा लेबनान, सरकार ने विशेष उड़ानों का किया प्रबंध