Kanpur में 845 करोड़ से सड़कों का जाल होगा मजबूत, खस्ताहाल सड़कों से जल्द मिलेगी शहर के लोगों को राहत
कानपुर, अमृत विचार। खस्ताहाल सड़कों से जल्द लोगों को राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार को 845 करोड़ की लागत से बनने वाली 26 जिला मार्गों की चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इन मार्गों की लंबाई 188.96 किमी है। वहीं त्योहारों को देखते 10 अक्टूबर तक जरूरी मार्गों व 31 अक्टूबर तक अन्य मार्गों को गड्ढामुक्त करने का आदेश विभाग को दिया गया।
सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में गुरुवार को सांसद देवेंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी व विधायक सरोज कुरील, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, अभिजीत सिंह सांगा और विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश अवस्थी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों का प्रस्ताव रखा। जनप्रतिनिधियों के सुझाव व प्रस्ताव के बाद उसे शासन को भेजने पर सहमित बनी।
बैठक में 845 करोड़ की लागत से जिले के 26 जिला मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के प्रस्तावों को जनप्रतिनिधियों ने सुना। इसके साथ ही जरूरी मार्गों, धार्मिक स्थलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने, मार्गों के निर्माण के तहत 24 मार्गों पर 161.55 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। इसमें सांसद व विधायकों से सुझाव लिया गया।
इसके अलावा नाबार्ड के तहत 250 से अधिक आबादी को जोड़ने के लिए 34 ग्रामीण मार्गों के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की लागत पर चर्चा की गई। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया कि त्योहारों को देखते 10 अक्टूबर तक जरूरी मार्गों व इस माह के आखिरी तक सभी गड्ढ़ामुक्त मार्गों को दुरुस्त कर लिया जाए।