Airtel का तोहफा: AI आधारित नेटवर्क के साथ ग्राहकों को Spam calls और SMS से मिली राहत

Airtel का तोहफा: AI आधारित नेटवर्क के साथ ग्राहकों को Spam calls और SMS से मिली राहत

लखनऊ। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस ‘स्पैम डिटेक्शन सिस्टम’ के जरिये उत्तर प्रदेश में उसके ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। सेवा शुरू होने के पहले सात दिन में ही एयरटेल ने अपनी इस नई सेवा से उत्तर प्रदेश में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल और छह लाख एसएमएस को चिह्नित करने में सफलता हासिल की है। 

विज्ञापन वाले अनचाहे कॉल और मैसेज को ‘स्पैम’ कहा जाता है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “यह सेवा नि:शुल्क है और एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए इसे खुद ही सक्रिय कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें न तो कोई अनुरोध करना पड़ेगा और न ही कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है।” 

भारती एयरटेल के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोवन मुखर्जी ने कहा, “आज धोखाधड़ी और ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्पैम कॉल और संदिग्ध मैसेज का खतरा गंभीर चिंता का विषय है। इन खतरों से निपटने के लिए एयरटेल ने उत्तर प्रदेश में अपने ग्राहकों के लिए एआई से लैस सेवा पेश की है, जो उन्हें अनचाही परेशानियों से बचाती है। इस प्रौद्योगिकी ने प्रदेश के 5.5 करोड़ एयरटेल ग्राहकों को सशक्त बनाया है, जिससे वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” 

ये भी पढ़ें- 'सोनम वांगचुक को रिहा कर दिया गया है, निषेधाज्ञा वापस ली गई', दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया

ताजा समाचार

मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन
Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान
Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम
कानपुर: जूनियर डॉक्टर से बोला आंख का चिकित्सक- तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और का नहीं होने दूंगा, जानिए पूरा मामला