रामपुर: पति को छोड़ बच्ची लेकर प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते महिला अपने पति को छोड़कर अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई। मामले की जानकारी हुई तो नगर में हंगामा हो गया। महिला के पति ने ससुराल वालों को बुलाया।
बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व नगर निवासी युवक का विवाह मुरादाबाद क्षेत्र की युवती से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही महिला का नगर के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। पति की गैर मौजूदगी में प्रेमी युवक महिला से मिलने के लिए जाने लगा।
अब महिला अपनी डेढ़ साल की बच्ची को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पति व ससुराल वालों को मामले की जानकारी हुई तो हंगामा हो गया। ससुराल वालों और प्रेमी युवक के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई।
बातचीत के बाद महिला को ससुराल वाले घर वापस ले आए, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। पीड़ित पति ने महिला के परिजनों को जानकारी देकर बुलाया। दोनों परिवारों के बीच देर शाम तक बातचीत चलती रही।