सीतापुर: हिंडौरा गांव में पीएसी बल तैनात, होगी जमीन की नाप-जोख...गांव पहुंचे सिधौली विधायक

सीतापुर: हिंडौरा गांव में पीएसी बल तैनात, होगी जमीन की नाप-जोख...गांव पहुंचे सिधौली विधायक

सीतापुर, अमृत विचार: संदना गांव में रात में हुए बवाल के बाद 6 थानों की पुलिस के साथ अब पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। सीओ मिश्रिख का कहना है कि गांव के लोगों ने एक आश्रम की भूमि के जिम्मेदारों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था, जिसको लेकर प्रशासनिक टीम पहुंचकर नाप-जोख करने जा रही है। 

बता दें कि संदना थाना क्षेत्र के हिंडौरा गांव वासियों ने आरोप लगाया था कि एक आश्रम में कोलकाता की युवती को बंधक बनाया गया है। इसी आरोप और फैली अफवाह के बाद आसपास गांव के सैकड़ों लोगों ने आश्रम घेर लिया था। स्थिति को संभालने के लिए रात में जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस पहुंची, फिर हल्का बल प्रयोग भी हुआ। आधी रात के बाद पीएसी बल गांव और आसपास लगाया गया। उधर, स्थितियों को जानकर सिधौली विधायक मनीष रावत, गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी भी गांव पहुंचे और ग्रामणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: संदना में मिली कोलकाता की युवती, ग्रामीणों ने आश्रम घेरा