सीतापुर: पत्नी के साथ पेशी पर आए आरोपी की कोर्ट परिसर में बिगड़ी तबियत, मौत
सीतापुर। घर से अपनी पत्नी के साथ पेशी पर आए आरोपी की अचानक मौत हो गई। कारण स्पष्ट करने के लिए पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रही है। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का दारानगर निवासी नरेश पुत्र हेमराज अपनी पत्नी मायावती के साथ पेशी पर आया था।
मायावती के मुताबिक, चोरी के मामले में दर्ज अभियोग की पेशी आज लगी हुई थी। ऐसे में वे दोनों कचहरी आए थे। अचानक उनके 50 वर्षीय पति नरेश की हालत बिगड़ गई। बेहोश होता देख परिसर में अफरातफरी मच गई। किसी तरह एंबुलेंस बुलाकर नरेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई मौत की सूचना मिलने पर कोतवाल अनूप शुक्ला मौके पर पहुंच गए और नरेश की पत्नी मायावती से जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया। शहर कोतवाल का कहना है कि मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। नरेश लहरपुर से पेशी पर आया था।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली