दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम 

दिवंगत पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम 

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक रहीं नीलम करवरिया का गुरुवार को निधन हो गया था। शनिवार को प्रयागराज के रसूलाबाद गंगा घाट पर नीलम करवरिया के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं रविवार देर शाम मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला उनके निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया से मुलाकात की और उन्हें संत्वना दी। 

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने नीलम करवरिया के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व विधायक नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम ने उदयभान करवरिया के बड़े भाई  पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया से भी मुलाकात की। वह काफी देर तक उदयभान के साथ बात करते रहे। उदयभान करवरिया ने कहा कि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से उनके पारिवारिक संबंध है। सूचना मिलने पर वह आए थे। डिप्टी सीएम ने उदयभान करवरिया से कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता और बेटे पर प्रताड़ना का आरोप, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग

ताजा समाचार