हरदोई: स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत, वाहन लेकर चलाक फरार
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली के सुल्तानपुर गांव निवासी बुज़ुर्ग जब घर से शौच के लिए जा रहा था तभी प्रताप नगर चौराहे से कुछ ही दूरी पर उसे एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे बुज़ुर्ग उछल कर सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था, उसी बीच रास्तें में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी।
बताया गया है कि रविवार की सुबह बेनीगंज कोतवाली के सुल्तानपुर गांव निवासी 64 वर्षीय बुज़ुर्ग रामदयाल पुत्र हीरा लाल घर से शौच के लिए प्रताप नगर चौराहे से सीतापुर रोड पर जा रहा था, उसी बीच एक तेज़ रफ्तार स्कार्पियो ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही बुज़ुर्ग रामदयाल उछल कर सड़क पर जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
हादसा होता देख तमाम लोग दौड़ पड़े, तभी चालक स्कार्पियो ले कर भाग गया। बुज़ुर्ग को मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था, तभी उसकी रास्तें में ही मौत हो गई। खेती-किसानी करने वाले रामदयाल के परिवार में दो बेटे रामचंद्र और राजाराम के अलावा दो बेटियां है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।