सुल्तानपुर पट्टी: बच्चों के अपहरण के प्रयास के आरोपी को पकड़ा

सुल्तानपुर पट्टी: बच्चों के अपहरण के प्रयास के आरोपी को पकड़ा

सुल्तानपुर पट्टी, अमृत विचार। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे बच्चों के अपहरण के प्रयास के आरोपी को अभिभावकों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

मोहल्ला आदर्श निवासी बब्लू के बच्चे ज्योति, अजीत, काजल व राजकुमार का बच्चा विकास और लक्ष्मी मोहल्ला टांडा बंजारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद वह अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने बच्चों को चॉकलेट, टॉफी का लालच देकर अपने साथ चलने को कहा लेकिन बच्चों ने उसे मना कर दिया, तब भी उसने अजीत को अपने कंधे पर उठा लिया।

इस पर अजीत की बहन ने उसके हाथ में काट लिया। जिससे उसने अजीत छोड़ दिया। इसके बाद बच्चे डरकर अपने विद्यालय की ओर भागे। उन्होंने अपनी आपबीती अध्यापक को बताई फिर अध्यापक ने बच्चो को घर छोड़ा। बच्चों ने घर पहुंचकर अपने माता पिता को घटना के बारे में बताया। इससे गुस्साए माता पिता उस व्यक्ति को खोजने के लिए विद्यालय के पास पहुंचे जहां रास्ते में जा रहे व्यक्ति को बच्चों ने पहचान लिया। लोगों ने कोसी नदी के पास उसको पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। 

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत