टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू हुई छोटे वाहनों की आवाजाही

टनकपुर अमृत विचार। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास आए मलबे और पत्थरों को को हटा लिया गया है। सड़क की खराब हालत को ठीक करने के लिए लगातार दूसरे दिन स्वाला के पास शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। सड़क को ठीक करने के बाद शुक्रवार 12 बजे बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। 

स्वाला से बडे़ वाहन के लिए मार्ग अभी नहीं खुला है। बडे़ वाहनों के लिए स्वाला के पास मार्ग को जल्द ठीक करा लेने की बात कही जा रही है। लगातार आ रहे पत्थर और मलबे के बीच टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से को साफ कर इस अवरोध को शुक्रवार को अपरान्ह करीब 12.30 बजे खोला गया। मार्ग खुलने से प्रशासन के साथ-साथ एनएच अधिकारियों और छोटे वाहन में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में टनकपुर से चम्पावत के बीच छोटे वाहनों की आवाजाही होगी।

जिला प्रशासन ने रोड की खतरनाक हालात के मद्देनजर बड़े वाहनों की 19 सितंबर और 20 सितंबर को आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था। इस स्थान पर बार-बार मलबा और पत्थरों के आने से मार्ग बंद हो रहा है जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र को आने-जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस समय  कई यात्री टनकपुर हल्द्वानी वाया देवीधुरा-लोहाघाट होकर पिथौरागढ़ आ जा रहे हैं।

जिसमें प्राइवेट वाहनों में अधिक किराया यात्रियों से लिया जा रहा है। इधर डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि स्वाला के पास बार-बार मार्ग धंस रहा है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से 21 सितंबर को भी अपराह्न 12 बजे से शाम 6 बजे तक छोटे वाहन व इसके अतिरिक्त केवल अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का ही आगमन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे से प्रातः  6 बजे तक उक्त मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंध रहेगा।वहीं चम्पावत जिले में अभी भी एक राज्य राजमार्ग सहितकुल 35 सड़कें बंद हैं।

ताजा समाचार

बरेली: गेहूं खरीद केंद्रों पर मोबाइल नंबर की रैंडम जांच, बंद मिला तो होगी सख्त कार्रवाई
अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण 
फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की एंट्री, करेंगे कैमियो...वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से होगा मुकाबला
आजमगढ़: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने की तोड़फोड़, थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट मिलने के बाद Matthew Kuhnemann लिस्ट में शामिल
Chaitra Navratri 2025 : मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम, जौनपुर में चैत्र नवरात्रि की धूम