कानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या...हमला करते वीडियो वायरल, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी, चार गिरफ्तार, एक फरार

कानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या...हमला करते वीडियो वायरल, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी, चार गिरफ्तार, एक फरार

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में एक युवक को गवाही देने से रोकने के लिए हिस्ट्रीशीटर के भाइयों ने धारदार हथियार और लोहे की रॉड से सरेराह पीट-पीटकर कर उसकी नृशंस हत्या कर दी।

युवक गवाही न देने की धमकी मिलने पर अपनी बहन के साथ थाने में शिकायत करके घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए आरोपियों ने हमला कर दिया। एक आरोपी का हमला करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार एक आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।  

रतनलाल नगर स्थित महादेव नगर बस्ती निवासी गांजा तस्कर विकास उर्फ मैडी गोविंदनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वर्तमान में वह जेल में बंद है। हिस्ट्रीशीटर के भाई विक्रम और विवेक पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर व उसके भाई पड़ोस में रहने वाले साहिल व उसकी बहनों मुस्कान, मोनी, सोनी, मोहिनी पर कई बार हमला कर चुके हैं। बीते वर्ष साहिल पर कुल्हाड़ी से हमला करने में हिस्ट्रीशीटर और उसके भाइयों को जेल भेजा गया था। 15 दिन पहले विक्रम और विवेक जेल से छूटकर आए हैं।

मुस्कान ने बताया कि मामले की 24 सितंबर को कोर्ट में गवाही है। जेल से छूटकर आने के बाद आरोपी गवाही न देने का दबाव बना रहे थे। इंकार करने पर गुरुवार रात आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।

शुक्रवार को वह 30 वर्षीय भाई साहिल के साथ गोविंदनगर थाने शिकायत करने गई थी, वहां से लौटने के दौरान सीटीआई नहर शास्त्री चौक सबस्टेशन के पास विवेक, विक्रम ने अपने साथी अक्षय, विशाल के साथ  घेर लिया और लोहे की रॉड व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार साहिल पर कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर बेसुध हो गया। बचाने पर आरोपियों ने उसके भी कपड़े फाड़ दिए। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहिल को हैलट भेजा, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

हत्याकांड की सूचना पर डीसीपी और एसीपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और वायरल वीडियो जांच शुरू की। इस संबंध में गोविंदनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी विशाल, विक्रम, अक्षय और विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। 

ताजा समाचार

Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं 
दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
IPO Year Ender 2024: आईपीओ बाजार ने तोड़े कई Records, इन कंपनियों ने किया 1.6 लाख करोड़ का प्रॉफिट
Fatehpur में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत: मां बोली- पति ने हत्या की, शराब के नशे में करता था मारपीट