20 लाख रुपये कल तक पहुंचा दो, मामला खत्म करवा दूंगा..., अब पुलिस कर रही आरोपी की तलाश, जानें पूरा मामला

छेड़छाड़ के मामले में समझौता कराने के लिए फर्जी एएसपी बन किया था कॉल

20 लाख रुपये कल तक पहुंचा दो, मामला खत्म करवा दूंगा..., अब पुलिस कर रही आरोपी की तलाश, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। 20 लाख रुपये कल सुबह तक पहुंचा दो…। सारा मामला खत्म कर दूंगा। अगर नहीं पहुंचाए तो सबको जेल जाना पड़ेगा। यह बात फर्जी अपर पुलिस अधीक्षक बनकर एक जालसाज ने छेड़छाड़ के आरोपियों को किया। संदेह होने पर आरोपियों ने बातचीत रिकार्ड कर ली। जो मंगलवार देर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी होने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जांच में सामने आया कि फर्जी एएसपी बन कॉल करने वाला युवती का करीबी है।

मोहनलालगंज के एक गांव निवासी युवती ने 9 सितंबर को शिकायत कर आरोप लगाया कि निजी अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद लौटते समय दिलीप और गोल्डी सहित एक अज्ञात ने जबरन उसे कार में खींच लिया। इसके बाद पीजीआई स्थित एक साइड पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में दोनों नामजद सहित एक अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हांथ लगी जिसमें युवती बताए गए आरोपियों के साथ जाते और वापस आते हुई दिखाई दी थी।

बीस लाख दो नहीं भेज देगा जेल

मामला दर्ज होने के बाद बिजनौर निवासी कुलदीप यादव नाम का एक व्यक्ति खुद को अपर पुलिस अधीक्षक बताकर आरोपी के पिता छोटेलाल से 20 लाख रुपए की मांग की। छोटे लाल फोन पर गिड़गिड़ाते रहे थे कि बीस लाख नहीं है तो जालसाज बोला कि 15 लाख से कम में काम नहीं बन पाएगा। कल तक व्यवस्था करो लड़की को देना है वरना तुम्हारे बेटों को उठा लेंगे, डीआईजी तक मामला पहुंचा है।

छोटे लाल ने 20 लाख रुपए मांगने वाले कुलदीप यादव के विरुद्ध मोहनलालगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। समझौते के नाम पर 20 लाख रुपए की मांग करने वाला आरोपी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती का करीबी बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक