Kanpur: सीसामऊ में 1.20 करोड़ से शौचालय सुधरेंगे...स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम को इतने लाख रुपये हुए जारी

शौचालयों के जीर्णोंद्धार के साथ नई तरह से होगा यूरिनल का होगा निर्माण

Kanpur: सीसामऊ में 1.20 करोड़ से शौचालय सुधरेंगे...स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम को इतने लाख रुपये हुए जारी

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में खराब शौचालयों की स्थिति जल्द सुधरने वाली है। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत यहां 1.20 करोड़ रुपये से शौचालयों की हालत सुधरेगी। इसके साथ ही यूरिनल का भी निर्माण होगा।  

नगर निगम ने शासन को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के शौचालयों के सुधार व पिंक शौचालय निर्माण कराने के लिये डीपीआर तैयार कर धन आवंटित करने का अनुरोध किया था। जिस पर शासन ने केंद्र का 25 फीसदी अंश 30 लाख और राज्य का 16 फीसदी अंश 19.21 लाख कुल 49.24 लाख रुपये नगर निगम को जारी कर दिया है।

शेष धनराशि नगर निगम कानपुर अपने संसाधनों से खर्च करेगा। राज्य मिशन निदेशक एसबीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि स्वीकृत धनराशि को कहीं और खर्च किया गया तो इसे वित्तीय अनियमितता माना जायेगा। इसके लिये नगर आयुक्त व संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।  

इन शौचालयों का होगा जीर्णोंद्धार

जोन 4 वार्ड 49 में जीवन लाल हाता में स्थित शौचालय पुननिर्माण कार्य, वार्ड 5 के अंतर्गत टूटी मस्जिद चौराहे के पास पिंक शौचालय का नव निर्माण, ब्रह्म नगर चूना भटिया, टूटी रेलवे लाइन के पास स्थित शौचालय का पुननिर्माण, वार्ड 37 में कमला नेहरू पार्क स्थित शौचालय एवं प्रसाधन का पुननिर्माण, वार्ड 32 भन्नानापुरवाबसंत लाल का हाता स्थित शौचालय का जीर्णोंद्धार, वार्ड 4 के 12 3 में स्थित शौचालय का पुननिर्माण का कार्य, वार्ड 15 के नयापुरवा में परशुराम वाटिका के पास शौचालय का पुननिर्माण के साथ ही वार्ड 15 लाल इमली कॉलोनी में ब्लॉक नं 6, 13 में शौचालय का जीर्णोंद्धार कार्य होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़: पनकी मंदिर में पुलिस का पहरा, जगह-जगह भंडारे का आयोजन

ताजा समाचार

Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत, जानिए क्या बोले डीएफओ
अमरोहा: भाजपा विधायक के मामा की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, क्षेत्र में फैली सनसनी 
लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना, आवास विकास की नई जेल रोड योजना दिवाली से, 5 हजार लोगों को मिलेगा भूखंड
RTE: इस बार 1 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी आरटीई के तहत नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया, शेड्यूल जारी
नवादा की घटना बिहार में ''डबल इंजन सरकार'' के जंगलराज का एक और प्रमाण है, खड़गे ने भाजपा और नीतीश पर साधा निशाना
मथुरा के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित