अक्षय-सुनील और परेश को लेकर फिल्म बनायेंगे राज शांडिल्य! 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी जैसी ही होगी Movie

अक्षय-सुनील और परेश को लेकर फिल्म बनायेंगे राज शांडिल्य! 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी जैसी ही होगी Movie

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार राज शांडिल्य,अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी को लेकर फिल्म बना सकते हैं। 'हेरा फेरी' बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्म में शुमार की जाती है। इस फिल्म अक्षय, सुनील और परेश की जोड़ी नजर आयी थी। अब यह जोड़ी फिर से साथ नजर आ सकती है।राज शांडिल्य,अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी को लेकर फिल्म बना सकते हैं। 

राज शांडिल्य ने बताया कि वह अक्षय कुमार के लिए कुछ इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट डेवलप कर रहे हैं,जिसके बारे में वह जल्द ही उन्हें बताएंगे। यह फिल्म 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी जैसी ही होगी। इस फिल्म में हेरा फेरी के पूरे एलिमेंट्स हैं। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी से बनी इस फिल्म की कहानी मजेदार होगी और ये मैंने उनके लिए बनाई है, जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। 

फिल्म तिरंगा में काम करेंगे अक्षय कुमार!
मुंबई। बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार फिल्म 'तिरंगा' में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे। वहीं अश्विन वर्दे, सुभाष काले और नरेंद्र हीरावत इस फिल्म का निर्माण करेंगे। अक्षय कुमार और संजय पूरन सिंह पहले गोरखा नाम के एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले थे, जिसे आनंद एक राय प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि यह फिल्म बन नहीं पाई। पहले चर्चा थी कि फिल्म तिरंगा इसी नाम से वर्ष 1993 में प्रदर्शित राजकुमार और नाना पाटेकर की फिल्म तिरंगा की रीमेक है। हालांकि बाद में मेकर्स ने बताया कि यह एक अलग फिल्म है।

ये भी पढ़ें : 'करीना कपूर फिल्म फेस्टिवल' आयोजित किए जाने को लेकर खुश हैं करीना कपूर, VIDEO में देखें सभी किरदारों की झलक

ताजा समाचार

कानपुर में नाबालिग ने किया एक्सीडेंट...पिता पर भी FIR दर्ज: कार की टक्कर से डीजे संचालक की हुई थी मौत
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत 
कानपुर में पत्नी को अपना ही हक मांगना पड़ा भारी: कचहरी परिसर में पैरवी करने गई पत्नी को दिया तलाक, युवक बोला- एक रुपये नहीं देंगे
कानपुर में 30 रैन बसेरे तैयार, 114 जगह जलेंगे अलाव: नगर निगम ने इतने लाख रुपये से लकड़ी खरीदने के लिए टेंडर किया जारी
आजमगढ़: मुरादाबाद में मेले से लापता हुई महिला 49 साल बाद परिजनों से मिली, 8 साल की उम्र में हुई थी गायब
कानपुर में सोना चोरी में पूर्व एसओ समेत चार पुलिसकर्मी माने गए दोषी: कार्रवाई की लटक रही तलवार, पुलिस कमिश्नर जल्द ले सकते फैसला