बदायूं : महिला की संदिग्ध मौत, अतिरिक्त दहेज में ईको कार न देने पर हत्या का आरोप

मायका पक्ष का आरोप, चार महीने पहले भी ससुरालीजन ने महिला को पिलाया था तेजाब

बदायूं : महिला की संदिग्ध मौत, अतिरिक्त दहेज में ईको कार न देने पर हत्या का आरोप

विजय नगला, अमृत विचार। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मल्लापुर निवासी एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायका पक्ष पहुंचा। ससुरालीजनों पर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

गांव घिलौर निवासी सत्यवीर पुत्र बाबू ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आशा की शादी लगभग तीन साल पहले मूसाझाग क्षेत्र के गांव मल्लापुर निवासी सुमित पुत्र वीरबल के साथ की थी। अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया और खर्चा किया था। कुछ समय तक बेटी के परिवार में सबकुछ ठीक चला लेकिन बाद में ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आए दिन मारपीट शुरू कर दी। कुछ दिन पहले आशा ने मायके में सूचना दी थी कि ससुरालीजन ईको कार मांग रहे हैं। सत्यवीर ने कई बार पुलिस से शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई न करके उनका फैसला करा दिया था। आरोप लगाया कि आशा की सास, ससुर, जेठ, जेठानी और पति ने चार महीने पहले आशा को जबरन तेजाब पिला दिया था। उसकी हालत खराब हो गई थी। इलाज कराने के बाद वह ठीक भी हो गई थी। इसके बाद ससुरालीजनों का रवैया में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि उन्होंने ईको कार न दिए जाने की वजह से आशा की गला दबाकर हत्या की है। बेटी की मौत की सूचना पर मायका पक्ष मौके पर पहुंचा तो ससुरालीजन गायब थे। घर पर आशा का शव पड़ा था। उनके सूचना देने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं आई है।