गोंडा: दबंगों ने घर में घुसकर शिक्षक दंपति को पीटा, फाड़े कपड़े
पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज किया केस
गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ा देवर इलाके में रहने वाले एक शिक्षक दंपति को शुक्रवार की देर शाम कुछ दबंगों ने उनके घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने महिला शिक्षिका के कपड़े भी फाड़ दिए। शिक्षक दंपति की चीख पुकार सुनकर जब पड़ोस के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। मामले में पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़खानी करने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील की रहने वाली एक महिला धानेपुर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उसके पति भी धानेपुर के एक परिषदीय स्कूलों में शिक्षक हैं। शिक्षिका के मुताबिक वह नगर कोतवाली क्षेत्र के गरीबी पुरवा बूढ़ा देवर में मकान का निर्माण कर रही है। आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव उर्फ छोटू उसके मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। मामले को लेकर उसने पुलिस से भी शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने उसे अपने मकान में 2 फुट छज्जा लगाने की अनुमति दी थी।
शुक्रवार को जब उसके मकान में छज्जा लगाया जा रहा था तो शशांक श्रीवास्तव उर्फ छोटू ने अपने चार साथियों के साथ उसे पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए। जब उसके पति उसे बचाने दौड़े तो दबंगों ने उन्हें भी जमकर पीटा। इस हमले में शिक्षिका के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर शशांक श्रीवास्तव छोटू, राजेश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव गोलू व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया की केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 1500 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित