रामपुर: लालच देकर किशोर का धर्मांतरण कराने का आरोप...खतना भी किया

किशोर की मां की तहरीर पर कबाड़ व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: लालच देकर किशोर का धर्मांतरण कराने का आरोप...खतना भी किया

रामपुर, अमृत विचार। प्रलोभन देकर किशोर का धर्म परिवर्तन कराने में कबाड़ व्यपारी फंस गया है। कबाड़ी ने किशोर का धर्मांतरण कराने के साथ उसका खतना करा दिया। इतना ही नहीं कबाड़ी ने उससे कलमा पढ़वाया और नमाज भी पढ़वाई। मामले में शाहबाद पुलिस ने किशोर की मां की तहरीर के आधार पर कबाड़  व्यपारी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हापुड़ जिले के पिलखुआ थाना क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी मंजू पत्नी रामानंद राय शुक्रवार को शाहबाद कोतवाली पहुंची। उसने बताया कि वर्ष 2005 में बेटा सत्यम राय लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई। करीब  12 वर्ष बाद वर्ष 2017 में सत्यम वापस लौट आया। उसने धर्मांतरण की बात बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने उसका आधार फिर से ठीक कराकर स्कूल में एडमिशन भी करा दिया। तीन-चार माह में ही शाहबाद से एक गैर समुदाय का युवक उसे बुलाकर ले गया। इसके बाद वह कभी किसी शादी तो कभी त्योहार पर रातभर के लिए घर पहुंचता था। काफी समय से वह घर नहीं गया तो मां ने फिर से उसकी तलाश शुरू की। बेटे को ढूंढते-ढूंढते वह शाहबाद पहुंच गई। लेकिन आरोप है कि वेदान मोहल्ले के रहने वाले आरोपियों ने उसे सत्यम से नहीं मिलने दिया। इस पर उसने हिन्दू संगठनों से संपर्क किया और सभी कोतवाली पहुंच गए। धर्मांतरण का मामला सामने आते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में सत्यम का पता लगाकर उसे बुलाया गया। खुफिया विभाग के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और युवक से पूछताछ शुरू कर दी। वह पुलिस के सामने मां के साथ जाने से मना करता रहा। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि आरोपी राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया