खड़ी कार को हटाने के विवाद में दम्पति पर चाकू से हमला

घायल दम्पत्ति ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

खड़ी कार को हटाने के विवाद में दम्पति पर चाकू से हमला

लखनऊ, अमृत विचार : सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत भागीरथी इनक्लेव में रास्ते में खड़ी कार को हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक दम्पत्ति जख्मी हो गए। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र के मुताबिक, भागीरथी इनक्लेव निवासी अनिकेत सक्सेना सपरिवार रहते हैं। बताया कि सोमवार शाम करीब 07 बजे वह पत्नी को लेकर अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी बीच चौराहे पर एक सफेद रंग की कार रास्ता घेरे खड़ी थी। इस पर अनिकेत ने कार चालक आकाश सिंह से गाड़ी को वहां से हटाकर रास्ता देने को कहा तो चालक अभद्रता करने लगा।

विरोध में करने पर आकाश सिंह साथी आनंद सिंह के साथ मिलकर दम्पत्ति से मारपीट करने लगा। आरोप है कि इस बीच आरोपी दम्पत्ति पर चाकू से हमला कर वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ेुं- टेंट कारोबारी की खड़ी कार में लगी आग : पीड़ित ने लोगों की मदद से 15 मिनट में बुझाई आग

ताजा समाचार

देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका
लखीमपुर खीरी: घर के अंदर घुसकर युवक के सिर पर बांके से किया हमला
लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र