Kanpur News: कैंट साइड में ईएसएस निर्माण में बाधा बना मंदिर...पुजारी ने नए स्थान पर निर्माण कराने की मांग की
रेल अधिकारियों ने की एडीएम समेत कई अफसरों से भेंट
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में खपरा मोहाल ओवर ब्रिज जहां खत्म होता है, उससे लेकर जीआरपी थाना के पीछे तक सड़क खेत में तब्दील हो चुकी है। यहीं पर रेलवे के चालकों, गार्डों के लिये विश्रामालय है। रेलवे अब इस सड़क का निर्माण कराने की पूरी तैयारी कर चुका है। मैटीरियल भी गिर चुका है। यहीं पर एक ईएसएस (इलेक्ट्रिक सब स्टेशन) बनाया जाना है लेकिन वहां एक मंदिर है जिसे हटाना रेलवे अफसरों के लिए मुसीबत बन गया है।
रेलवे अधिकारियों की एक टीम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिलने के लिये पहुंची लेकिन वे नहीं मिले तो टीम ने एडीएम सिटी से भेंट की और उन्हें बताया कि मंदिर के पुजारी से कई बार कहा जा चुका है कि मंदिर अवैध स्थान पर बना है। जहां पुजारी कहें तो वहां मंदिर की मूर्तियों को मंत्रोच्चारण के मध्य स्थानांतरित कर दिया जाये लेकिन पुजारी का कहना है कि उन्हें नया मंदिर बनाकर दें।
ऐसे में रेल अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के लिए कहां स्थान दिया जा सकता है। एडीएम सिटी ने रेलवे अफसरों को सलाह दी कि इस सिलसिले में आप लोग पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करें। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि कई माह से निर्माण कार्य रुका हुआ है, बीच में बजरंगदल के लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया था जिससे निर्माण रोकना पड़ा। इस संबंध में उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है क्योंकि ये मामला निर्माण विभाग से जुड़ा है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का मामला...टोल प्लाजा के CCTV में दिखे संदिग्ध