बरेली: रबर फैक्ट्री के जंगल में बाघिन ने फिर किया शिकार
फतेहगंज पश्चिमी/बरेली, अमृत विचार। रबर फैक्ट्री के जंगल में बेखौफ घूम रही बाघिन की लोकेशन कोयला प्लांट, रबर प्लांट और न्यू प्लांट में लगे कैमरे में कैद हुई। रबर प्लांट से न्यू प्लांट के बीच झाड़ियों में बाघिन ने एक जानवर का शिकार भी किया। पिछले एक सप्ताह से बाघिन की सही लोकेशन मिलने के …
फतेहगंज पश्चिमी/बरेली, अमृत विचार। रबर फैक्ट्री के जंगल में बेखौफ घूम रही बाघिन की लोकेशन कोयला प्लांट, रबर प्लांट और न्यू प्लांट में लगे कैमरे में कैद हुई। रबर प्लांट से न्यू प्लांट के बीच झाड़ियों में बाघिन ने एक जानवर का शिकार भी किया। पिछले एक सप्ताह से बाघिन की सही लोकेशन मिलने के कारण उसे पकड़ने के लिए जल्द विशेषज्ञों की टीम आने के संकेत मिले हैं।
रबर फैक्ट्री के जंगल में पिछले कई महीने से बाघिन चहलकदमी कर रही है। इससे आस-पास के आबादी क्षेत्र के लोगों में दहशत है। हालांकि, बाघिन ने रबर फैक्ट्री से बाहर जाकर किसी को निशाना नहीं बनाया है। वन विभाग पिछले छह माह से बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है लेकिन चालाक बाघिन ने वन विभाग की सभी योजनाओं को फेल कर दिया है।
इससे वन विभाग की टीम ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। रविवार को बाघिन ने करीब फैक्ट्री में स्थित आधे जंगल में खूब चहलकदमी की है। उसकी लोकेशन कोयला प्लांट के मंदिर और रेल इंजन के पास रबर प्लांट से न्यू प्लांट की ओर जाते हुए देखी गई है। इस दौरान उसने न्यू प्लांट की झाड़ियों में किसी जानवर की अधखाया शव देखा गया है।
अनुमान है बाघिन ने ही जानवर का शिकार किया है। डीएफओ भरतलाल के मुताबिक एक सप्ताह से लगातार बाघिन की सटीक लोकेशन मिलने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। इसके चलते जल्द विशेषज्ञों की टीम रबर फैक्ट्री में पहुंचकर बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज करने का प्रयास करेगी।