प्रतापगढ़: जंगली जानवर ने दो बकरियों को बनाया निवाला! भेड़िया-सियार में उलझी वन विभाग की टीम
प्रतापगढ़, अमृत विचार। जंगली जानवर ने आधी रात दो बकरियों को अपना निवाला बना लिया है। लोगों के नींद से जगने के बाद वह भाग गया। पुलिस व वन विभाग की टीम जांच कर रही है। अधिकारी भेड़िया व सियार में उलझे हुए हैं। वहीं इस हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है। वजह सई नदी के तटीय इलाके में प्रतापगढ़ में 1996 से वर्ष 1997 तक भेड़िया का आतंक था। आदमखोर भेड़िया के खौफ से लोग रतजगा करते थे।
नगर कोतवाली के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे के बगल स्थित गोपालापुर की सरोज बस्ती में सोमवार/मंगलवार की रात भेड़िया दिखने की चर्चा है। उसने रात करीब 12 बजे प्रवीण कुमार पुत्र लोकई सरोज की को दो बकरियों को निशाना बनाया। बकरी के चीखने की आवाज पर लोग नींद से जग गए। पास जाकर देखा तो एक बकरी खा गया था, जबकि दूसरी बकरी को भी निवाला बना रहा था। लोगों के शोर मचाने पर वह भग गया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। जानवर के पैरों के निशान देखने के बाद ग्रामीणों भेड़िया या आदमखोर सियार की आशंका जताई। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। गोपालापुर गांव में वन विभाग की टीम जांच कर रही है। मालूम हो कि 1996 से वर्ष 1997 में जिले में भेड़िए का खौफ था। उसके खौफ से लोग रतजगा कर रहे थे। डीएफओ जेपी श्रीवास्तव ने बताया की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: ड्राइवर अंकल को मत मारो, छोड़ दो... चीखते चिल्लाते रहे बच्चे, नहीं पसीजे हमलावर