बदायूं: पुलिस मुठभेड़ की राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत
बदायूं, अमृत विचार। मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है। मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि पुलिस मंगेश यादव को उसके गांव अगरौरा से 2 सितंबर को देर रात पकड़ कर ले गई थी। इसकी गवाही उसकी बहन प्रिंसी यादव और मां ने दी है।
यूपीएसटीएफ ने 5 सितम्बर को सुबह 5 बजे मिश्रपुर पुरैना के पास उसके मुठभेड़ करने की बात कही है। जब मंगेश यादव 2 सितंबर से ही पुलिस कस्टडी में था, तब 5 सितंबर को उसका मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है। उन्होनें शिकायत में फर्जी एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ सीओ डीके शाही और पूरी टीम पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
शिकायत में आयोग से योगी सरकार में 2017 से अब तक पुलिस मुठभेड़ में हुई सभी मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। कहा गया है कि आयोग यह जांच करे कि योगी सरकार के दौरान पुलिस मुठभेड़ के मामलों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हुआ या नहीं।