बरेली:इंस्टाग्राम पर इश्क और होटल में रेप, शिकायत हुई तो मंदिर में शादी, पढ़ें आगे की कहानी...
सेटेलाइट के पास एक होटल का मामला, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। एक युवती से युवक ने इंस्टाग्राम से दोस्ती की और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत पर उसने मंदिर में शादी कर ली लेकिन बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने युवक, उसकी मां और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
युवती के मुताबिक उसकी वर्ष 2023 में एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि फरवरी 2023 में युवक उसे सेटेलाइट बस अड्डे के पास एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी तो पुलिस ने युवक के शादी करने के लिए राजी होने पर समझौता करा दिया। इस साल अप्रैल में युवक ने उससे शहर के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। आठ दिन बाद युवक ने उसकी पिटाई की और दहेज में चार लाख रुपयों की मांग की। कई दिन उसे होटल के कमरे में बंद रखा और खाना नहीं दिया। युवक की मां और बहन भी कभी-कभी होटल में आती थीं। जहां पर तीनों लोग मिलकर दहेज के लिए मारते थे। आरोप है कि उसके बाद पति नोएडा चला गया। वहां पर भी दहेज की मांग और जाति को लेकर कई बार मारपीट की और भूखा रखा। 22 जून को उसके माता पिता और भाई नोएडा पहुंच कर उसे वापस अपने साथ लेकर आए।