बरेली:तनाव...धर्म स्थल की मीनार पर लग रहे थे टाइल्स, पुलिस ने रुकवा दिया काम

किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर का मामला, पार्षद की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

बरेली:तनाव...धर्म स्थल की मीनार पर लग रहे थे टाइल्स, पुलिस ने रुकवा दिया काम

बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर में उस वक्त तनाव की स्थिति हो गई जब पुलिस ने समुदाय विशेष के धर्मस्थल में चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस से स्थानीय पार्षद ने शिकायत की थी। आरोप लगाया गया था कि अवैध रूप से धर्म स्थल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि पुलिस के मुताबिक कई साल से धर्म स्थल वहां मौजूद है, केवल मीनार पर टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा था। लिहाजा पुलिस ने अनुमति लेकर कार्य कराने का हवाला दिया।  

पूरा मामला थाना किला क्षेत्र में मलिकपुर चमन मठिया के पास मंसूरी मस्जिद का है। स्थानीय पार्षद नीरज ने किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह को फोन पर जानकारी दी कि धर्मस्थल में अवैध निर्माण चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। निर्माण कार्य कराने की अनुमति मांगी गई तो वहां मौजूद लोग अनुमति नहीं दिखा पाए। लिहाजा उन्हें हिदायत दी गई कि एसडीएम से अनुमति लेकर निर्माण कार्य कराया जाए। जिस पर रजामंदी बनी, और माहौल शांत हो गया। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मस्जिद वहां पहले से मौजूद है, बिना अनुमति के टाइल्ट लगाने का कार्य चल रहा था। जिसको रुकवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो टाइल्स लगाए गए थे उन्हें भी हटाया जा रहा है।