हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी, अमृत विचार। मारपीट के एक मामले में टीपीनगर चौकी में तैनात रहे दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि मारपीट के बाद दरोगा ने दोनों पक्षों को बुलाकर चौकी में समझौता कराया। इसके बाद उसके पति को तीन दिन तक चौकी और थाने में बैठाये रखा। नौ माह बाद एसएसपी के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन मुकदमे में दरोगा का नाम नहीं है।

डहरिया फार्म नंबर तीन टीपीनगर निवासी अजय सिंह सिराड़ी व उनकी पत्नी गीता सिराड़ी का पिछले वर्ष दिसंबर माह में पड़ोसियों से विवाद हुआ था। विवाद कार को लेकर हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। गीता ने मोबाइल और चेन छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

पीड़िता ने तत्कालीन चौकी प्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। कहा कि तत्कालीन चौकी प्रभारी पर राजीनामा के समय दबाव बनाने और पति को अवैधानिक तरीके से तीन दिन तक थाने में रखा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धनसिंह बोरा, नेहा बोरा, सविता बोरा, पारस ठुकराल, विकास ढैला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें
आगरा: ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश
Etawah रेलवे स्टेशन बना अखाड़े का मैदान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर खींचतान
अयोध्या: BJP जाति, धर्म और पार्टी देखकर चला रही है बुलडोजर- अजय राय
मुरादाबाद: परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर जेवर समेत लाखों का सामान ले गए चोर, सीसीटीवी में 3 आरोपी कैद, रिपोर्ट दर्ज