हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी, अमृत विचार। मारपीट के एक मामले में टीपीनगर चौकी में तैनात रहे दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि मारपीट के बाद दरोगा ने दोनों पक्षों को बुलाकर चौकी में समझौता कराया। इसके बाद उसके पति को तीन दिन तक चौकी और थाने में बैठाये रखा। नौ माह बाद एसएसपी के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन मुकदमे में दरोगा का नाम नहीं है।

डहरिया फार्म नंबर तीन टीपीनगर निवासी अजय सिंह सिराड़ी व उनकी पत्नी गीता सिराड़ी का पिछले वर्ष दिसंबर माह में पड़ोसियों से विवाद हुआ था। विवाद कार को लेकर हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। गीता ने मोबाइल और चेन छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

पीड़िता ने तत्कालीन चौकी प्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। कहा कि तत्कालीन चौकी प्रभारी पर राजीनामा के समय दबाव बनाने और पति को अवैधानिक तरीके से तीन दिन तक थाने में रखा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धनसिंह बोरा, नेहा बोरा, सविता बोरा, पारस ठुकराल, विकास ढैला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।