हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी: चौकी इंचार्ज ने कराया समझौता, फिर तीन दिन चौकी में बैठाए रखा...

हल्द्वानी, अमृत विचार। मारपीट के एक मामले में टीपीनगर चौकी में तैनात रहे दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि मारपीट के बाद दरोगा ने दोनों पक्षों को बुलाकर चौकी में समझौता कराया। इसके बाद उसके पति को तीन दिन तक चौकी और थाने में बैठाये रखा। नौ माह बाद एसएसपी के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन मुकदमे में दरोगा का नाम नहीं है।

डहरिया फार्म नंबर तीन टीपीनगर निवासी अजय सिंह सिराड़ी व उनकी पत्नी गीता सिराड़ी का पिछले वर्ष दिसंबर माह में पड़ोसियों से विवाद हुआ था। विवाद कार को लेकर हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे। गीता ने मोबाइल और चेन छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

पीड़िता ने तत्कालीन चौकी प्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। कहा कि तत्कालीन चौकी प्रभारी पर राजीनामा के समय दबाव बनाने और पति को अवैधानिक तरीके से तीन दिन तक थाने में रखा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धनसिंह बोरा, नेहा बोरा, सविता बोरा, पारस ठुकराल, विकास ढैला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: खेल मैदान के गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, मांगा स्पष्टीकरण
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को बताया ‘स्मार्ट’, रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर किया बड़ा दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी योगी निभाएंगे अहम भूमिका, पार्टी ने सौंपी प्रचार के लिए अहम जिम्मेदारी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा- हम ये तय करें कि...
रामपुर: डूंगरपुर के मामले में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों के जमानती वारंट जारी
Bareilly: विदेश से आएंगे 20 चीते, क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे 2 सप्ताह, IVRI के विशेषज्ञ भी होंगे टीम का हिस्सा