20 साल से लापता अभिनेता राजकिरण की तलाश कर रहीं हैं सोमी अली, ढूंढने वालों को देंगी इनाम 

20 साल से लापता अभिनेता राजकिरण की तलाश कर रहीं हैं सोमी अली, ढूंढने वालों को देंगी इनाम 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली 20 साल से लापता अभिनेता राज किरण की तलाश कर रही हैं। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता राज किरण पिछले 20 साल से गायब हैं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद राज किरण कहां गए और क्या कर रहे हैं? इसका पता तो उनके परिवार को भी नहीं है। सालों से राज किरण का परिवार उनकी तलाश कर रहा है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी राज किरण को ढूंढने की कोशिश की थी। सोमी अली भी राज किरण को ढ़ूढ रही है।

https://www.instagram.com/p/C_hGMSzvuFM/

सोमी अली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज किरण का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप के साथ सोमी ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों, यदि मुझे कुछ वैध जानकारी मिलती है तो आर्थिक इनाम भी मिलेगा। यह कोई फ्रॉड या स्कैम नहीं है। मैंने दिवंगत मिस्टर ऋषि कपूर जी से वादा किया था कि मैं अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी। मैं उन्हें 20 साल से ढूंढ रही हूं। मैंने खुद के पैसे लगाकर और कई बार अपनी मां से उधार लेकर कई राज्यों में उन्हें ढूंढने गई, जिससे चिंटू जी (ऋषि कपूर) चैन की नींद ले सकें और मैं अपना वादा पूरा कर सकूं। यदि आप में से किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता चले है तो कृपया मुझे मैसेज भेजें। यह सिर्फ यह देखने के लिए है कि क्या वह ठीक हैं और क्या उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत तो नहीं है? 

एक पीड़ित अधिवक्ता के रूप में और 17 वर्षों से अपने संगठन को चलाने के कारण मेरा दिल कभी नहीं रुकता और मैं बस यह जानना चाहती हूं कि क्या वह ठीक हैं? सचमुच यही हम हमेशा से चाहते थे और अब मुझे अपना वादा पूरा करना है। 

ये भी पढ़ें : फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टली, नई तारीख की जल्द होगी घोषणा...कंगना रनौत ने दिया अपडेट

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL