Jalaun में पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल भी हुआ बरामद

Jalaun में पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल भी हुआ बरामद

जालौन, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने शातिर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी किए गए जेवरात, नगदी, मोबाइल फोन के अलावा तमंचे कारतूस भी बरामद किए। मामले का खुलासा उरई कोतवाली परिसर में किया गया।

एसपी दुर्गेश कुमार के निर्देशन एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व सीओ उमेश पांडे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम क्षेत्र में गठित हुई चोरी की घटनाओं से पर्दा उठाने के लिए चेकिंग अभियान चलाने में लगी हुई थी। 

इसी दौरान मुखबिर द्वारा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर चोरों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश देकर राठ रोड पुल के नीचे घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। 

पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ मुन्नालाल निवासी मोहल्ला तुलसी नगर व दूसरे ने वीरू अहिरवार निवासी पुराना रामनगर ईदगाह के पीछे कोतवाली उरई बताया। इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, पीतल तांबे के बर्तन, सिलेंडर व चार मोबाइल फोन सहित 36 हजार 100 रुपये नगद बरामद किए। मामले का खुलासा कोतवाली परिसर में किया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित के साथी पत्रकार अभिनव शुक्ला ने मुकदमा खत्म करने की याचिका की दाखिल...हाईकोर्ट ने की खारिज